
- पापा – पूछबेटा
पप्पू – पापा मैं पूरीक्लासमें सबसे बड़ा हूँऐसा मुझमे क्या खास है?
पापा – कमीने क्योंकि तू 17 साल का हो गया अभी पांचवीं में ही है
🙈🙈😜😂😂😂😂
- पत्नी – नयाघर बनने में अभी 6 महीने और लगजायेंगे
पति – अरेनहीं मैं चार आदमी और लगादूंगा जल्दी बन जायेगा
बेटा – मम्मी मैं कितने दिन में पैदा हुआ था
मम्मी – 9 महीने में बेटा
बेटा – अरे क्यों चार आदमी और लगालेतीना
😜😜😜😜
- पप्पू – मैं कल से बिल्कुल भी स्कूल नहीं जाँऊगा
बापू – क्यों पढाई में मन नहीं लगता क्या तेरा
पप्पू – लगता है लेकिन मास्टर बड़ा बेकार है
बापू – क्यों ?
पप्पू – कुछ आता ही नहीं उसे सारे जवाब मुझसे ही पूछता है
बापू – क्यों ?
पप्पू – कुछ आता ही नहीं उसे सारे जवाब मुझसे ही पूछता है
😂😂😂😂
- संता – भाई तू स्कूल क्यों नहीं जाता है
बंता – अरे जाता हूँ लेकिन लोग मुझेमार के बाहर निकाल देते हैं
संता – क्योंभाई ? कौनसे स्कूल जाता है ?
बंता – कन्या पाठशाला
😜😜😜😜
- माँ – बेटा दादी को बर्थडे पर क्या गिफ्ट दोगे
बेटा – मैं दादी को फुट बॉलदूंगा
माँ – अरे बेटा दादी इस उम्र में फुटबॉल का क्या करेंगी
बेटा – उन्होंने भीतो मेरे
बर्थडे पर मुझे भगवतगीतादी थी
😅😜😂😂😂
- टीचर – आज मैं तुमसे सवाल पूछुंगी
पप्पू – जी पूछिये
टीचर – आपसे मिलकर ख़ुशी हुई ऐसा किसने कहा ?
पप्पू – जी ख़ुशी के पापाने ख़ुशी की मम्मी से कहा
टीचर बेहोश
😜😜😜😜
- मैडम डंडा लेके क्लास में आयी
मैडम – पिंकी तू कल स्कूल क्यों नहीं आयी थी
पिंकी – मैडम मैं सपने में जापान पहुँच गयी थी
मैडम – बिल्लू तू कहाँ था कल ?
बिल्लू – मैडम मैं पिंकी को एयरपोर्ट पे छोड़ने गया था
😂😂😂😂
- दादी अपनी शादी की वीडियो देख रही थीं
पोता – दादी ये आदमी कौन है ?
दादी – अरे यही तो तेरे दादा हैं
पोता – दादा तो इतने स्मार्ट लग रहे हैं
फिर आप इस बुड्ढे के साथ क्यों रहती हो
😂😂😂😂
- पापा – मेरा बेटा मेरे से ज्यादा प्यार करता है
मम्मी – जाओ जाओ ये मुझसे ज्यादा प्यार करता है
पापा–अच्छा चलो बेटे को चुपके से कंकड़ मारते हैं वो डरकर मम्मी को आवाज लगायेगा या पापा को ,,,, जिसको आवाज लगायी वो जीतेगा..
मम्मी – ठीक है जैसे ही पत्थर मारा
बेटा – कौन है बे कमीने बाहर आ तेरी ऐसीतैसी करता हूँ
😜😜😜😜
- मास्टर – कमीनों पढाई शुरूकर दो पेपर आने वाले हैं
पप्पू – मैं तो खूब पढाई करता हूँ कुछ भी पूछलो
मास्टर – बता ताजमहल किस ने बनाया
पप्पू – मिस्त्री ने
मास्टर – अबे गधे मतलब किसने बनवाया
पप्पू – ठेकेदार ने बनवाया होगा
😜😜😜😜😜
- छोटाबच्चा - मम्मी, तेरे लिए मेरी क्या कीमत है ?
मां - बेटा तूतो लाखों का है ... बल्कि करोंड़ो का है |
छोटाबच्चा - तो करोड़ों मे से पॉंच रुपये देना, आइस्क्रीम खानी है |
😋😋😋😋😋
- कसाई बकरे को लेकर काट ने जा रहा था | बकरा मैं चिल्ला रहा था तभी एक बच्चे ने पूछा, पिता जी यह क्यों चिल्ला रहा है ?
पिता - बेटा कसाई इसे काटने जा रहा है |
बेटा - मैंने सोचा यह स्कूल जा रहा है |
😃😃😃😃😃
- स्कूलसे छोटू घरआते ही - आज तो सारा दिन तना वरहा |
मां - क्यों क्या हुआ ?
छोटू - पहले गणितकी परीक्षा फिर अंग्रेजी में निबन्ध और फिर टिफिन में कद्दू की सब्जी |
😆😆😆😆😆
- एक बच्चे ने दोस्त से कहा - नरेश ! जरा अपनी साइकिल मुझे दे दो |
नरेशनेकहा - नहीं |
बच्चेनेकहा - अगर मुझे साइकिलन हीं दी तो मेरा दिल खट्टा हो जाएगा |
नरेश झट सेबोला - थोड़ी चीनी खालेना |
😝😝😝😝😝
- गौरवने अपनी मां से कहा - मां ! आज मैंने एक लड़के की खूब मरम्मत की |
मांने पूछा - क्यों बेटा ?
गौरव ने कहा - उसके पास मेरा पेन था | वह मांगने पर भी नहींदे रहा था |
मां ने कहा - लेकिन बेटा ! तुमतो अपना पेन घर पर ही भूलगए थे |
😆😆😆😆😆
- पिताने पुत्र से कहा - जब मैं तुम्हारी उम्र का था तो कभी झूठ नहीं बोलता था |
पुत्र - कृपया बताइए कि जब आपने झूठ बोलना शुरु किया, तब आपकी उम्र क्याथी ?
😜😜😜😜😜
- एक बच्चा रोरहा था | उसके पिताने रोने का कारण पूछा | बच्चा बोला - दस रुपये दो, तब बताऊंगा |
पिताने बेटे को दस रुपये देदिए और कहा - अब बताओ बेटे ! तुम क्यों रोरहे थे ?
बच्चाबोला - मैं तो दसरुपये के लिए ही रो रहा था
😛😛😛😛😛
- एक बच्चे ने अपनी आन्टी से पूछा - "आन्टी, आपके यहां कोई बच्चा क्यों नहीं है ?
आन्टीबोली - "बेटा, अभी तक किसी फरिश्तेको यह ध्यानही नहीं आया कि एक बच्चा मेरे आंगन में भी छोड़जाये |
😊😊😊😊😊
- मनोज - पापा ! आप अन्धेरे से डरते है ?
पापा - नहीं बेटा |
मनोज - बादल, बिजली, और शोरसे ?
पापा - बिल्कुल नहीं |
मनोज - इसका मतलब है पापा, आप मम्मी को छोड़कर किसी से भी नहीं डरते है |
😋😋😋😋😋
- मां ने सुरेश को डाटते हुए कहा - सुरेश, तुम बेहद शरारती हो | देखने में भीबंदर लगते हो |
सुरेशबोला-नहीं मम्मी!आप झूठ बोलती हैं| पड़ोस वाली आंटी तो कहती है कि तुम बिलकुल अपने पापाकी शक्ल से मिल ते हो|
😜😜😜😜😜
- एक सज्जन आदमी ने एक सातवर्षीय लड़की सेपूछा - तुम्हारे बाल वाकई बहुत सुन्दर है | ये तुम्हेम किससे मिले हैं, मम्मी या पापासे ?
लड़कीने बड़े सरल लहजे में उत्तर दिया - जहां तक मेरा खयाल है, मुझे ये बाल मेरे पापा से मिले है, क्योंकि उनके सि रके सारे बाल गायब है |
😜😜😜😜😜
- पिता ने बेटे से कहा - कभी बैठ कर पढ़ भी लिया करो | दिन- भर या तो घूमते रहते हो या टीवी देखते रहते हो |जब मै तुम्हारी उम्र का था तो मेरे पिताजी ने मुझे सख्त अनुशासन में रखा था |
बेटे ने उत्तर दिया - आपके डैडी पुरा ने खयाल के रहे होंगे |
पिताजी ने गुस्से में कहा - तो भी तुम्हारे बाप से हजार-हजार गुना अच्छे ते |
😜😜😜😜😜
- एक छोटी लड़की अपने भाई को समझा रही थी कि इतवार के दिन काम करने वालों को स्वर्ग नहीं मिलता | छोटा भाई फिर भी विश्वास नहीं कर पा रहा था | उसने पूछा - पुलिसमैन भी तो इतवार को काम करता है क्या वह स्वर्ग नहीं जाएंगा ?
बहनने उत्तर दिया - "हर गिज नहीं, वहां उसकी जरूरत नहीं पड़ेगी |
😜😜😜😜😜
- मां ने रानी से कहा - बेटी ! लैंप जला दो |
कुछ देर बाद बेटी को पास आते देख मां ने पूछा - बेटी ! लैंप जला दिया ?
रानी बोली - हां मां, वह तो जब तुमने कहा था, तभी चूल्हे में डाल दिया था | अबतक पूरा जल गया होगा |
😜😜😜😜😜
- पिता ने बेटे से पूछा - लगता है, मेरे ब्रश से तुम ने दांत साफ किए है, तभी तो इससे इतनी बदबू आ रही है |
बेटा बोला - नहीं पिता जी ! इससे तो मैंने अपने कुत्ते के दात्त साफ किए थे |
😜😜😜😜😜
- एक बच्चे ने कहा - मैंने आपकी लिखी पुस्तक पढ़ी है | आपतो बिलकुल अकबर बादशाह की तरह लिखते हैं |
आदमी ने कहा - लेकिन अकबर बादशाह लिखना नहीं जानते थे |
बच्चे ने कहा - तभी तो मैंने कहा है |
😊😊😊😊😊
- किसी शादी में पंडित जी ने दूल्हे का हाथ दुल्हन के हाथ में थमादिया | एक बच्चा येदृश्य देख रहा था उसने अपने पितासे पूछा - पिताजी दूल्हा और दुल्हन आपस में हाथ क्यों मिला रहे है ?
पिताने उत्तर दिया - बेटा, पहलवान अखाड़े में उतरने से पहले हाथ जरूर मिलाते है ?
😜😜😜😜😜
- एक पहलवान बच्चे ने एक कमजोर बच्चे को थप्पड़ मारा |
कमजोर बच्चेने पूछा - "यह थप्पड़ गुस्सेसे मारा है या मजाक से ?
पहलवान बच्चे ने कहा - गुस्सेसे |
कमजोर बच्चा बोला - "फिर ठीक है, क्योंकि मजाक मुझे बिलकुल पसंद नहीं है |
😋😋😋😋😋
- एक छोटा बच्चा अंदर आया और अपने पिता से बोला - "मेरे पीछे सैकड़ों शेर लगगए.....बब्बरशेर |"
पिता ने कहा - "ठीक-ठीक बोल, यहां शहर में शेर कहां से आए ?
लड़का थोड़ा चौंका, बोला "शेर तो नहीं थे, कुत्तेही थे |"
पिता ने कहा - "ठीक से बता, सैकड़ों कुत्ते कहां से आ गए ?
लड़का बोला - "सैकड़ों नहीं, एक था |"
पिता ने पूछा - "क्या वह तेरे पीछे भागा, क्या उसने तेरे ऊपर हमला किया ?"
लड़के ने कहा - "वह हमला क्यों करेगा ? वह तो पड़ोसका लंगड़ा कुत्ता था | जोकि मेरे पीछे-पीछे आ रहा था |"
पिता नाराज होक रबोले - "करोड़ों बार कहचुका हूं कि अतिशयोक्ति में न बोलाकर |"
😋😋😋😋😋
- बच्चा - पापा-पापा, मुझे पेंसिल नहीं पेन दिला ओना |
पिता - लेकिन तुम्हें मेम पेंसिल से लिखने की बोलती है |
बच्चा - हां, पर बच्चों को मरते वक्त पेंसिलकी नोंक हमेशा टूट जाती है |
😜😜😜😜😜
- बच्चेने डॉक्टर से कहा - डॉक्टर साहब ! कल आप हमारे यहां दावत में नहीं आए |
डॉक्टर - नहीं आयातो अच्छा ही रहा |
बच्चेनेपूछा - क्यों ?
डॉक्टर - दावत खाकर लौटने वाले मरी जोंको कौन देखता ?
😜😜😜😜😜
- बच्चा - मम्मा क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं ?
मम्मी - नहीं , पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा |
बच्चा - क्योंकि मम्मा मैं कहीं भी जाता हूं तो सब यही कहते हैं कि हे भगवान फिर आगया |
😜😜😜😜😜
- रेल के डिब्बे में चिंटू की मां ने चिंटू से कहा - चुप चाप बैठे रहो | शरारत की , तो मारूंगी |
चिंटू - तुम ने मुझे मारा , तो मैं टिकट चेकर को अपनी उम्र बतादूंगा |
😜😜😜😜😜
- छोटी - सी लड़कीने अपनी मां से पूछा - मम्मी , तुमने कहा था ना कि परियों के पंख होते हैं और वह उड़ सकती हैं ना ?
मम्मी - हांबेटी , कहा था |
लड़की - कलरात डैडी आया को कह रहे थे कि वह तो परी हैं | वह कब उड़ेगी मम्मी ?
मम्मी ( छोटीसी लड़की से ) - सुबह होते ही उड़जाएगी बेटी |
😜😜😜😜😜
- एक तोता एक कार से टकरा गया, तो उस कार वाले ने उसे उठआकर पिन्जरा मे डल दिया /दूसरे दिन जब तोते को होश आया, वह बोला,आईला! जेल,कार वाला मरगया क़्या.
😜😜😜😜😜
- पिता ( बेटेसे ) - देखों बेटे , जुआ नहीं खेलते | यह ऐसी आदत हैं कि यदि इसमें आज जीतोगेतो कल हारोगे , पर सों जीतोगे तो उससे अगले दिन हारजाओगे |
बेटा - बस , पिताजी ! मैं समझगया , आगे से मैं एक दिन छौड़कर खेला करूंगा |
😜😜😜😜😜
- एक बच्चे ने दूसरे बच्चे से पूछा - क्या तुम चीनी भाषा पढ सकते हो ?
दूसरे बच्चे ने कहा - हां , अगर वह हिंदी तथा अंग्रेजी में लिखी होतो....
😜😜😜😜😜
- गुंडा – चल “हफ्ता”निकाल
एडमिन -“कैलेंडर फाड़ते हुए”
लेभाई
पूरा “महीना” ही रखले
हमारे एडमिन साहब कीतो
बातही कुछ और है !!!
😜😜😜😜😜
- एकबार मोदीजी और लालूजी एक दुकान पर गए।
वहां से लालू जी ने 3 चॉकलेट चुरालीं।
जब दोनों बाहर निकले,
तो लालूजी मोदी जी से बोला:
देख, मैं कितना चालाक हूं!
मैंने दुकान से 3 चॉकलेट चुराकर अपनी जेब में डाललीं और किसी को पता भी नहीं चला।
मोदीजीबोले: मैं तुम्हें इससे भी बढ़िया चीज़करके दिखा सकता हूं।
फिर दोनों वापस दुकान में गए…
मोदी जी दुकान दार से बोले:
मैं तुम्हें एक जादू दिखाना चाहता हूं।
दुकानदार: दिखाइये
मोदीजी : मुझे एक चॉक लेट दो।
दुकानदारने चॉकलेट दी और वह उसे खागये।
फिर उन्होने दोबारा एकचॉक लेट मांगी ।
दुकानदार ने दूसरी चॉकलेट, वह उसे भी खागये।
अब मोदी जीने दुकानदार से
तीसरी चॉक लेट मांगी और वह भी खाली।
दुकानदार ने पूछा: इसमें जादू कहां है? . . .
मोदी: अब तुम लालू जी की जेब देखो,
तुम्हें तुम्हारी तीनों चॉकलेट वापस मिल जाएंगी।
मोदीरॉक 
आजकल के बच्चेरिफ्रेश होने के लिए जहाँ वाटरपार्क,
गेमसेंटर जाने की जिदकरते हैं …
वहींहमऐसेबच्चेथेजोमम्मी-पापा के एक झापङ से ही फ्रेशहो जातेथे.!
😜😜😜😜😜
- वो भी क्या दिन थे….?
.
जब बच्चपन में कोई रिश्तेदार जाते समय 10 ₹ देजाताथा..
और माँ 8₹ टीडीएस काटकर 2₹ थमादेतीथी….!!!
😜😜😜😜😜
- आजकल के माँ बाप सुबह स्कूल बस में बच्चे को बिठा के ऐसे बायबाय करते हैं,
जैसे पढ़ने नहीं,
विदेशयात्रा भेज रहें हो….
और
एक हम थे जोरो ज़लात खाके स्कूल जाते थे…
😜😜😜😜😜
- जुड़वां बच्चे अपने कमरे में बैठे थे।
एक हंस-हंस के लोटपोट हो रहाथा, जबकि दूसरा उदास था।
पिता: इतना क्यों हंस रहे हो?
बच्चा: इतनी ठंड में मम्मीने दोनों बार इसीको नहलादिया …!
😜😜😜😜😜
- आजकल तो जनता CBI पर भी विश्वास नहीं करती…
और एक अपनथे
जो “आदापादाकिसनेपादा…”से ही
गुनहगार को ढूंढलिया करतेथे।
😜😜😜😜😜
- पानी बचाने के लिए केजरीवालका नया क्रांतिकारी कदम,
नहाने केअलग-अलगदिन निर्धारित:-
पुरुष:- सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
स्त्री:- मंगलवार, वृहस्पतिवार, शनिवार
बच्चे:- केवल रविवार
बच्चो में ख़ुशी की लहर…
धन्यवाद के जूचच्चा!!
#OddEvenFormula
😜😜😜😜😜
- लेजीब्वॉय: पापा एक ग्लास पानी देना…
पापा: खुद उठके पीलो…
ब्वॉय: प्लीज, देदोना…
पापा: अब अगर पानी मांगा तो थप्पड़ मारुंगा…
ब्वॉय: थप्पड़ मारने आओतो पानी लेते आना…!!
😜😜😜😜😜
- टीचर:- एक तरफ पैसा,
दुसरी तरफ अक्कल, क्या चुनोगे ?
विद्यार्थीःपैसा.
टीचर:- गलत, मै अक्कल चुनती
विद्यार्थीः- आप सही कह रही हो मेडम,
जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है ……………
देथप्पड़देथप्पड़ 
दोस्तों के WhatsApp स्टेटस मैसेजेस:
1. एकमित्र का सात दिनों सेस्टेटस है :-
‘Driving’
मेरे ख्याल से वोअब तक अफ़ग़ानिस्तान तो पहुँचही गया होगा…
2. एक मित्र का स्टेटस है :
‘Urgent Calls Only’
मुझे लगता है वो पुलिस, एम्बुलेन्स या फायरब्रिगेड में कामकरता होगा।
3. एक मित्रका छःमहीने से स्टेटस है :-
“Sleeping”
मुझे शक है ये नम्बर ‘कुम्भकर्ण’कातो नहीं ???
4. एक मित्रका एक लम्बे अर्सेसे स्टेटस है :-
“Happy”
लगताहै ये बन्दा जन्नत में सेटल हो गया है।
5. एक मित्र का हमेशा स्टेटस होता है :-
“Available”
कितना ठल्ला है भाई, कोई काम धन्धा क्यों नहीं करता ???
6. कई मित्रों का स्टेटस है :
“Hey there! I am using Whatsapp”
अमाँमियाँ, Whatsapp यूज़कर रहे हो तभी तोमेरी Whatsapp लिस्ट में हो!
😜😜😜😜😜
No comments:
Post a Comment